तबलीगी जमात के मरकज को बदनाम करने की साजिश।

दिल्ली :तबलीगी जमात का मरकज जो कि निजामुद्दीन के बंगले वाली मे स्थित है। वहाँ बड़ी संख्या में लोग देश विदेश से आते हैं। उसके बारे में यह झूट फैलाया जा रहा है कि लॉक डाउन के बाद भी वहाँ धार्मिक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 1000 से ज्यादा लोग जमा थे ।यह सरासर गलत और भ्रम फैलाने वाला कार्य है। जैसा कि तमाम चैनल पूरी साल हिन्दू मुस्लिम करते रहते हैं। उसी तरह उनको यहां भी बदनाम करने का रास्ता निकाल लिया। पिछले कयी दिनों से zee एम पी छत्तीसगढ़ पर यह बताया जा रहा है कि तबलीगी जमात से कोरोना को ज्यादा खतरा है। उसमे लोग बहुत मिल मिल कर बैठते हैं और सोशल डिसटेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जाता। 


जबकि वहाँ के जिम्मेदार लोगों ने पुलिस और प्रशासन को इस बात की जानकारी दे दी थी ओर उनसे पास जारी करने के लिए कहा गया था। प्रशासन ने इस काम में देर कर दी ओर चैनल को मोका दे दिया कि वो अपना दुश प्राचार करें। जैसा कि उन्होंने किया। जिस तरह से मुस्लिम समाज लोगों की मदद के लिए आगे आया है। यह भी एक सराहनीय प्रयास है।