मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि उनको पिछले 4,5 दिनों से मोबाइल फोन पर धमकियां दी जा रही है। इसकी शिकायत उन्होंने डी जी पी पुलिस से भी है और मोबाइल कंपनी को भी इसके बारे में बताया है। इसकी वजह से उन्हें अपना मोबाइल बंद करना पड़ रहा है।
दिग्विजय सिंह अभी भी मध्य प्रदेश से राज्य सभा के सांसद है। उनका कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म हो रहा है। राज्य सभा के लिए 24 मार्च को वोटिंग होनी थी। मगर कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इसे अभी आगे बढ़ा दिया गया है।