भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर अगर बैंक के काम के विरुद्ध कोई भी पोस्ट डाली जाएगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि हाल ही सभी अंचलों के प्रमुखों को लिखे पत्र में एसबीआई ने कहा कि उन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो बैंक और उसके प्रबंधन और उसकी नीतियों के खिलाफ पोस्ट कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया है कि हमने बैंक की शाखाओं और दफ्तरों में मे काम काज से संबंधित पोस्टों में बढ़ोतरी देखी है।
इस कदम की एसबीआई कर्मचारियों के एक बड़े वर्ग ने आलोचना की है और इसे अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने की कोशिश बताया है।